Bihar Engineering and Medical Entrance Exam 2024-26 Written Test on April 8 जेईई व नीट की तैयारी के लिए शहर में लिखित परीक्षा आज, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar Engineering and Medical Entrance Exam 2024-26 Written Test on April 8

जेईई व नीट की तैयारी के लिए शहर में लिखित परीक्षा आज

दरभंगा में इंजीनियरिंग (जेईई) और मेडिकल (नीट) प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए लिखित परीक्षा 8 अप्रैल को होगी। यह परीक्षा एमएल एकेडमी और शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय में आयोजित की जाएगी। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 8 April 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
जेईई व नीट की तैयारी के लिए शहर में लिखित परीक्षा आज

दरभंगा। बिहार वद्यिालय परीक्षा समिति, पटना के तत्वावधान में इंजीनियरिंग (जेईई) तथा मेडिकल (नीट) प्रवेश की तैयारी के लिए आवासीय व गैर आवासीय नि:शुल्क अनुशक्षिण कार्यक्रम अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-26 एवं 2025-27 के लिए वद्यिार्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा मंगलवार को होगी। यह परीक्षा शहर के दो केंद्रों पर होगी। शांतिपूर्ण व नष्पिक्ष परीक्षा आयोजन को लेकर डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने सोमवार को संयुक्त आदेश जारी किया है। परीक्षा एक पाली में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक लहेरियासराय स्थित एमएल एकेडमी एवं शफी मुस्लिम उच्च वद्यिालय केंद्र पर होगी। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा प्रमंडलीय मुख्यालय जिला में आयोजित की गई है। इसमें दरभंगा प्रमंडल के सभी जिलों के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीएम को मुख्य परीक्षा नियंत्रक एवं डीईओ को जिला परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है।

डीएम ने उक्त परीक्षा को जिले में शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संचालन कराने के लिए अपर समाहत्र्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया है। सदर एसडीओ को नर्दिेश दिया गया कि परीक्षा तिथि आठ अप्रैल को सभी परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा तिथि को अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर नौ बजे पूर्वाह्न से उपस्थित होने का नर्दिेश दिया गया है। प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच कर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षार्थी को किताब, चिट- पुर्जा, मोबाईल, ब्लूटुथ, व्हाईटनर एवं इरेजर समेत किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व 10:30 तक ही होगा। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों को भी कई सख्त नर्दिेश दिए गए हैं। सदर एसडीओ एवं सदर एसडीपीओ परीक्षा में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।