विधि व्यवस्था को लेकर एसपी ने संभाला मोर्चा
सहरसा में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए एसपी हिमांशु ने रात भर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने क्यूआरटी के साथ महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया और...

सहरसा, नगर संवाददाता। रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार की देर रात तक सहरसा एसपी हिमांशु ने खुद मोर्चा संभाले रखा। एसपी ने सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गठित क्यूआरटी के साथ भ्रमण किए। उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर सभी महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधि-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी ने बताया कि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंधों को उच्चतम स्तर पर रखा गया। जिससे सभी जुलूस कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि सहरसा पुलिस सभी जिलावासियों के सहयोग की सराहना करती है और आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करती है। एसपी ने बाइक चलाते हुए भ्रमण किया। इस मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।