अपराधियों को सरंक्षण देने वाला गिरफ्तार
सहरसा में बसनही थाना के अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमले में शामिल अपराधकर्मी दिलीप कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया है। तीन युवकों ने पुलिस पर गोली चलाई थी, जिसमें चौकीदार घायल हो गया था।...

सहरसा, नगर संवाददाता। बसनही थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस पर हुए हमले में अभियुक्तों को सरंक्षण देने वाला एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। बीते 3 अप्रैल को बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत इजमाईल संथाली टोला में संध्या गश्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में एक ब्लू रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक को गश्ती टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया। बाइक सवार युवकों द्वारा विरोध करते हुए दो राउंड फायरिंग किया गया। जिसमें से एक गोली घटनास्थल पर मौजूद चौकिदार रोजेन्द्र पासवान के दाहिने बांह पर लग गईं। एक गोली उसी के एक सहयोगी को लगी। जिसके बाद सभी अंधेरे एवं बांस बिट्टी का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया।पुलिस टीम द्वारा मानवीय सूचना के आधार पर इस घटना में शामिल अभियुक्तों को सरंक्षण देने वाले मधेपुरा जिले के गवालपारा इजमाईल वार्ड 13 निवासी दिलीप कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया। कांड में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के छापामारी की जा रही है।पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल अभियुक्तों में से एक अभियुक्त मधेपुरा जिले के धुरिया रसलपुर निवासी 01. नीतीश कुमार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।टीम में बसनही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार, पुअनि शारदा कुमारी सहित अन्य थे ।
नशे की हालत में एक गिरफ्तार: सत्तर कटैया। बिहरा थाना पुलिस ने सत्तर कटैया बाजार में छापेमारी कर एक नशेड़ी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुुमार ने बताया कि गिरफ्तार नशेड़ी भवेश कुमार को जांच के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।