बिजली-पानी के लिए भड़का अभाविप का आक्रोश, बंद कराया विवि
टीएमबीयू में बिजली की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का आक्रोश भड़क गया। विद्यार्थियों ने पीजी विभागों को बंद कर विवि प्रशासनिक भवन में हंगामा किया। प्रॉक्टर ने कहा कि बिजली...

कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में बिजली की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का आक्रोश भड़क गया। उन लोगों ने व्यवस्था सुधार करने की मांग को लेकर सोमवार को सभी पीजी विभागों को बंद कराते हुए विवि प्रशासनिक भवन में जमकर हंगामा किया। करीब दो घंटे तक विवि का कामकाज पूरी तरह बाधित कर दिया। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ता विवि अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। पीजी विभागों को बंद कराने के बाद सभी कार्यकर्ता आम विद्यार्थियों को साथ लेकर प्रशासनिक भवन पहुंचे। वहां उन्होंने परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार को कक्ष से बाहर निकाल दिया। इसके बाद बारी-बारी से सभी कार्यालय से कर्मियों को बाहर कर ताला लगा दिया। इस दौरान विद्यार्थियों को समझाने के लिए प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह पहुंचीं। प्रॉक्टर ने कहा कि बिजली कनेक्शन जोड़ने का आदेश मिल गया है। वे लोग बेकार हंगामा कर रहे हैं।
प्रॉक्टर की बात पर विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक बिजली कनेक्शन नहीं जुड़ेगा तब तक आंदोलन के तहत बंदी रहेगी। इसके बाद विद्यार्थियों पर प्रॉक्टर भड़क गई। गुस्से में आकर प्रॉक्टर ने प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों से कहा कि यह गुंडागर्दी नहीं चलेगी। इसके बाद आंदोलन में शामिल विद्यार्थियों का आक्रोश और भड़क गया। उन लोगों ने प्रॉक्टर सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। विद्यार्थियों ने कहा कि 10 दिनों से विभाग में बिजली नहीं है। किसी अधिकारी ने विद्यार्थियों की समस्या की सुध नहीं ली।
आक्रोशित विद्यार्थियों ने अतिथि शिक्षकों के इंटरव्यू को प्रभावित करने के लिए कुलपति कार्यालय की तरफ गेट खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग कामयाब नहीं हो पाए। उन लोगों ने मुख्य गेट का दरवाजा बंद कर विवि में जेनरेटर से चल रहे कनेक्शन को काट दिया। कुछ देर के लिए विवि में इस कारण अफरातफरी की स्थिति रही। सभी अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों को असमंजस हुआ कि कहीं इंटरव्यू कैंसिल न हो जाए, लेकिन यह जारी रहा।
परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय ने कहा कि जब तक बिजली स्थायी रूप से बहाल नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। विवि इकाई अध्यक्ष राजा यादव ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से विद्यार्थी परेशान हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। यदि मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन कुमार राय, विवि मंत्री विष्णु प्रिया, ऋषि महतो, उपाध्यक्ष प्रभाकर मंडल, सह मंत्री आदर्श सिंह, विवि एसएफएस प्रमुख सत्यम, हर्ष कुमार, नगर मंत्री शिवसागर, रूपा, निधि, अंकिता, लक्ष्मण कुमार, गौरव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
दरअसल, टीएमबीयू में 10 दिन पूर्व ही बिजली कंपनी ने 14 करोड़ बकाया की बात कह कनेक्शन काट दिया है। इस कारण विवि प्रशासनिक भवन, पीजी विभाग और सेंट्रल लाइब्रेरी की सारी व्यवस्थाएं बेपटरी हो गई थीं। सबसे ज्यादा परेशानी में विद्यार्थी हैं। जिन्हें पीने का पानी, बाथरूम की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस मामले को लेकर विवि ने हाईकोर्ट की शरण ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।