बीड़ी की चिंगारी बनी शोला, 22 बीघा गेहूं फसल जली
Badaun News - बीड़ी की चिंगारी से 22 बीघा गेहूं फसल जली07 बीडीएन 45----मुजरिया के सगराय गांव के पास खेत में लगी आग के दौरान ग्रामीणों की भीड़। 07 बीडीएन 46--

मुजरिया, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव सगराय में गेहूं की नरई में बीड़ी की चिंगाली शोला बन गई और भीषण आग लग गई। जिससे खेत में खड़ी गेहूं से भरी ट्राली आग की चपेट में आ गई। ट्राली में आग लगने से उसमें भरी गेहूं की फसल व ट्राली के टायर जलकर राख हो गए। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने बमुश्किल पेड़ों की टहनियों से आग पर काबू पाया।
गांव सगराय निवासी राजकुमार व आनंद कुमार पुत्रगण गंगा चरण साहू ने सोमवार को अपने 22 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल को कंपाइन से कटवाई थी। गेहूं काटने के बाद चालक फसल को एक जगह एकत्र कर कंपाइन लेकर वहां से चला गया। इसके बाद खेत स्वामी राजकुमार व आनंद कुमार ने अपनी ट्रैक्टर-ट्राली ले जाकर खेत में पड़ी गेहूं की फसल भरने का काम शुरू कर दिया। बताया जाता है आधी गेहूं की फसल ट्राली में भर चुकी थी। इसी बीच खेत में खड़ी गेहूं की नरई में किसी ने शुलगती बीड़ी फेंक दी। आग पकड़ी ली और देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खेत में खड़ी गेहूं से लदी ट्राली को भी आग ने चपेट में ले लिया। जिससे ट्राली में लदी गेहूं की फसल व ट्राली के टायर जलकर राख हो गए। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने पेड़ों की टहनिया तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया। गेहूं की फसल नष्ट होने व ट्राली में नुक्सान होने से किसान परेशान हैं। उनकी रोजी-रोटी आग में नष्ट हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।