नावाडीह में रामनवमी पर लगे धार्मिक ध्वज हटाने पर तनाव, आरोपी हिरासत में
बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना क्षेत्र में रामनवमी के धार्मिक ध्वज को हटाने के विरोध में तनाव पैदा हो गया। एक ग्रामीण को घायल करने के बाद, बहुसंख्यक समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस...

नावाडीह (बेरमो), प्रतिनिधि। बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत नावाडीह थाना क्षेत्र के पोटसो पंचायत के खुंटा गांव में सोमवार देर शाम तनाव उत्पन्न हो गया। रामनवमी पर लगे धार्मिक ध्वज को हटाने तथा विरोध करने पर एक ग्रामीण को घायल करने पर बहुसंख्यक समुदाय के पुरुषों के अलावा महिलाएं भी आक्रोशित हो गईं। ऐसे में अल्पसंख्यक समुदाय से तालुक रखने वाले आरोपी के घर ग्रामीण घुस गए। साथ ही उसके घर के बगल में घेरावन को आग लगा दिया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसडीओ मुकेश मछुवा व एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह सहित बीडीओ-सीओ तथा इंस्पेक्टर व आस-पास के कई थाना प्रभारी अपने-अपने जवानों के साथ विधि-व्यवस्था संभाले हुए थे। एसडीओ ने बताया कि स्थिति ठीक है। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी फारूख अंसारी को हिरासत में ले लिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के एक ग्रामीण के घर के बगल में बजरंगबली की मूर्ति लगी है। ऐसे में रामनवमी को लेकर महावीरी पताका लगाया गया था। जिसे दूसरे दिन अल्पसंख्यक समुदाय के उस ग्रामीण को धार्मिक ध्वज हटाते हुए बहुसंख्यक समुदाय के एक ग्रामीण ने देख लिया और विरोध जताया। तो उसे घायल कर दिया गया। तब जानकारी होते ही काफी ग्रामीण महिला-पुरुष पहुंच गए और आक्रोश दिखाया।
घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को बेरमो पुलिस-प्रशासन ने अपने नियंत्रण में कर लिया है। नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम व सीओ अभिषेक कुमार, बेरमो पुलिस अंचल निरीक्षक नवल किशोर सिंह, नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी तथा आस-पास के कई थाना प्रभारी मौजूद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।