ड्यूटी के लिए माइंस गया सीसीएल का गार्ड तीन दिनों से लापता
गिरिडीह में सीसीएल कोलियरी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड जीतू पासवान रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। वह 04 अप्रैल 2025 को ड्यूटी के लिए गया था और तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला है।...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। क्वार्टर से ड्यूटी के लिए गया सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। गार्ड के लापता हुए तीन दिनों का समय बीत चुका है परंतु अब तक कुछ पता नहीं चला है। गायब गार्ड 39 वर्षीय जीतू पासवान है। जीतू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ का रहनेवाला है। जीतू को अंतिम बार 04 अप्रैल 2025 की रात लगभग 9 -10 बजे माइंस में अवस्थित उसके कार्य क्षेत्र में देखा गया था। जीतू सीसीएल ओपेनकास्ट माइंस में ड्यूटी करता था। जीतू के घर वापस नहीं आने से परिजन परेशान हैं। जीतू की खोज में सीसीएल प्रबंधन जुटा हुआ है। इस बीच मुफस्सिल थाना को भी इसकी सूचना दी गयी है। सूचना के बाद मुफस्सिल पुलिस भी सनहा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में गायब गार्ड की तलाश कर रही है।
क्वार्टर से ड्यूटी जाने की बात कहकर निकला था जीतू : पत्नी: जीतू की पत्नी चंदा देवी का कहना है कि 04 अप्रैल की शाम 7:30 बजे उसका पति पपरवाटांड़ स्थित कम्पनी के क्वार्टर से ड्यूटी जाने की बात कहकर निकले थे। रात 8:30 वह अपने पति को फोन लगाई तो मोबाइल बंद था। इसके बाद उसने उनके इंचार्ज मो मुस्तकीम से फोन पर बात की तो उन्होंने माइंस में पता करने के बाद बताया कि ड्यूटी आया है। यह भी बताया कि गाड़ी वर्कशॉप के पास खड़ी है और वह माइंस गया है। रात 11 बजे फिर ड्यूटी फोन आया और जीतू के संबंध में पूछताछ की गई। दूसरे दिन सुबह 6 बजे के आसपास फोन आया तो कहा गया कि जीतू ड्यूटी में नहीं था। बताया गया कि जिस तरह उसके पति ड्यूटी गए थे उसी तरह उसे वापस चाहिए। इधर घटना के बाद से जीतू की मां लगातार रो रही है।
माइंस में देखा गया था जीतू
ओवरमैन दीपक कुमार मंडल ने बताया कि शुक्रवार की शाम जीतू ओपेनकास्ट आया था। यहां पर बाइक को लगाया और नीचे उतर गया। वहीं माइंस में जिस पंप पर जीतू की ड्यूटी थी वहां पर काम कर रहे इशाक मियां और विजय बढ़ई ने बताया कि वे लोग दूसरी पाली में यहां तैनात थे जबकि जीतू की रात दस बजे ड्यूटी थी। जीतू यहां पर रात 8 बजे पहुंच गया था।
रात नौ बजे कहा था लगा दें हाजिरी: मुस्तकीम : ओपेनकास्ट के सुरक्षा गार्ड के इंचार्ज मो मुस्तकीम ने बताया कि शुक्रवार की रात 9 बजे जीतू ने अपने साथ काम करनेवाले कर्मी को फोन किया था और कहा था कि उसकी भी हाजिरी लगा दो। उसके बाद जब उसका साथी माइंस गया तो जीतू वहां नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।