चार सड़क दुर्घटनाओं में छह बच्चों समेत 12 लोग घायल
देवरी थाना क्षेत्र में सोमवार को चार सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोग घायल हुए, जिनमें छह बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है। पहली दुर्घटना में दो बाइकों की टक्कर हुई, जबकि अन्य दुर्घटनाएं...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग चार सड़क दुर्घटनाओं में छह बच्चे-बच्चियों समेत 12 लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत ज्यादा खराब है जिन्हें बाहर ले जाने को कहा गया है। पहली दुर्घटना चतरो-तिसरी रोड पर देवरी ब्लाक चौक के पास हुई। इसमें दो बाइकों की टक्कर में बच्ची लक्ष्मी कुमार 09, तृषा कुमारी 10 एवं नील कमल कुमार 40 घायल हो गए। ये लोग देवरी के ही रहनेवाले हैं। इन सबको इलाज के लिए गिरिडीह ले जाया गया है। दूसरी दुर्घटना चहाल मोड़ के पास हुई जिसमें एक युवक संदीप सोरेन घायल हो गया है। यह युवक बाइक से गिरकर स्वत: घायल हुआ है। तीसरी दुर्घटना फतेहपुर भेलवाघाटी रोड में बड़कीटांडं गांव के पास सात बजे शाम में ट्रैक्टर व ऑटो के बीच टक्कर होने से हुई। जिसमें ऑटो में सवार लोही बरमसिया गांव की करीना कुमारी 4 साल, राहुल कुमार राय 10, सागर कुमार 10, शांति देवी 50, कुंती देवी 56 तथा सुजीत कुमार राय 10 घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद आसपास के उत्तेजित लोगों द्वारा ट्रैक्टर के चालक रज्जाक अंसारी के साथ मारपीट कर दी गई। जिसमें वह भी घायल हो गया। घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी में उपचार करवाने के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है। इधर करीब आठ बजे रात में चौथी दुर्घटना हरिरायडीह गांव के पास हुई। इसमें बाइक सवार बिजली पोल में टक्कर मार दिया जिससे महतोधरान गांव का युवक सुजीत हेंब्रोम 24 साल घायल हो गया। जिसका देवरी सीएचसी में उपचार कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।