एसएसबी के डॉग कुंजल के साथ दोनों देशों के सुरक्षा कर्मियों ने की पेट्रोलिंग
Maharajganj News - इंडो-नेपाल सीमा पर ठूठीबारी के नो मेंस लैंड पर एसएसबी और नेपाल एपीएफ के सुरक्षा कर्मियों ने संयुक्त पेट्रोलिंग की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की। खुली...

ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। इंडो-नेपाल सीमा ठूठीबारी के नो मेंस लैंड पर एसएसबी के सब इंस्पेक्टर जीवन कृष्ण विश्वास की अगुवाई में बीओपी में तैनात डॉग कुंजल के साथ दोनों देशों के सुरक्षा कर्मियों ने पेट्रोलिंग की। इस दौरान नेपाल एपीएफ के उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, महेशपुर प्रहरी निरीक्षक गंगा दत्ता बाडू, कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रणव ओझा सहित कस्टम के मुख्य आरक्षी राजू कुमार लोधी के साथ काउंटर पार्ट नेपाल सहित सिस्टर एजेंसियों के लोग शामिल रहे।
मेन गेट ठूठीबारी से राजाबारी से जवानों ने संयुक्त पेट्रोलिंग शुरू की। दोनों तरफ बसे लोगों से आपसी तालमेल बनाने पर जोर के साथ जनसहयोग की अपील की। लोगो से अपील की कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस व एसएसबी को दें। इस दौरान पगडंडी व चोर रास्तों पर तैनात जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के साथ आने जाने वाले सभी नागरिकों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी गई।
बीओपी इंचार्ज आलोक देव नाथ ने बताया कि खुली सीमा होने के कारण हमेशा आतंकी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। पड़ोसी मुल्क नेपाल व भारत के बीच नोमेन्स लैंड से दोनों देशों के सीमा रेखा तय करती है। दोनों देश के सुरक्षाकर्मी अच्छे तालमेल के साथ एक दूसरे का सहयोग कर बेहतर माहौल बनाने के साथ इंडो नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख एक दूसरे का सहयोग कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।