उपहार देकर बच्चों का विद्यालय में स्वागत
भंडारीदह के बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल में नए सत्र 2025-26 का शुभारंभ पारंपरिक हवन के साथ किया गया। प्राचार्य आरके सिंह ने नर्सरी के बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है और...

भंडारीदह। बीआरएल डीएवी पब्लिक में नये सत्र 2025-26 का शुभारंभ पारंपरिक हवन के साथ किया गया। विद्यालय परिवार के कनिष्ठ संवर्ग विशेष कर डीएवी नर्सरी के बच्चों को प्राचार्य आरके सिंह ने उपहार प्रदान कर छोटे बच्चों का स्वागत किया। कहा कि आज के दौर में शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है इसलिए विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास आवश्यक है। इस पर द्रुत गति से काम चल रहा है और बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत अब से बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जाएगा। शिक्षकों को इससे संबंधित कार्यों को पूर्ण करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।