Chaitra Navratri Festival Celebrated with Immersion of Durga Idols गाजेबाजे संग निकाली गई मां दुर्गा की शोभायात्रा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsChaitra Navratri Festival Celebrated with Immersion of Durga Idols

गाजेबाजे संग निकाली गई मां दुर्गा की शोभायात्रा

Amroha News - गजरौला। नगर में 11वें चैत्रीय नवरात्र महोत्सव के दसवें दिन सोमवार को आयोजक मंडल ने कलाकारों द्वारा बनाईं गईं मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रत

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 8 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
गाजेबाजे संग निकाली गई मां दुर्गा की शोभायात्रा

नगर में 11वें चैत्रीय नवरात्र महोत्सव के दसवें दिन सोमवार को आयोजक मंडल ने कलाकारों द्वारा बनाईं गईं मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को आस्था के साथ नगर भ्रमण कराते हुए तिगरी गंगा तट पर विसर्जित किया। गौरतलब है कि मोहल्ला मायापुरी स्थित नवदुर्गे प्राचीन चामुंडा मंदिर में 11वें नवरात्र महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था। नवरात्र की प्रत्येक रात्रि में भजन संध्या व झांकी आयोजन किया गया। अतिथियों ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों को संबोधित किया। संगठन के संस्थापक डा.सुमेर चंद्र के नेतृत्व में आयोजित महोत्सव में कोलकाता से आए कलाकारों ने मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनाई थीं। आयोजक मंडल पदाधिकारियों ने सोमवार को प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराते हुए तिगरी गंगा तट पर विजर्सित किया। पुरोहित पंडित योगेश शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमाओं का विजर्सन कराया। इस दौरान चंद्रपाल पाल, महीपाल चौहान, रामपाल सिंह, होशियार सिंह, सुरेश कुमार, प्रमोद कुमार, दिनेश अग्रवाल, निगम वर्मा, जितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।