खगड़िया : पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष सहित चार ने किया नामांकन
खगड़िया के मानसी नगर पंचायत क्षेत्र में चकहुसैनी और खुटिया पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन की प्रक्रिया 26 और 27 मार्च को होगी, जबकि मतदान 9...

खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मानसी नगर पंचायत क्षेत्र के चकहुसैनी एवं खुटिया पैक्स निर्वाचन 2025 के नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन सहित चार अभ्यर्थियों ने बुधवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि चकहुसैनी से पंकज कुमार सिंह, मनीष कुमार, खुटिया से पवन कुमार हीरा अध्यक्ष व एक सदस्य पद के लिए चकहुसैनी से गोपाल कुमार ने नामांकन कराया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्राधिकार द्वारा 26 एवं 27 मार्च नामांकन की तिथि निर्धारित की गई है। मतदान आगामी 9 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय सभागार में होगा। नामांकन लेने के लिए दो टेबल लगाए गए हैं। जिसमें एक टेबल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम कुमार एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहें हैं।निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा लगातार नामांकन के कार्यो का अनुश्रवण किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।