अररिया : हनुमान जयंती पर विराटनगर में हुआ भजन-कीर्तन
जोगबनी । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि हनुमान जयंती पर नेपाल के प्रसिद्ध समाजसेवी दीनबंधु गोयल के

जोगबनी । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि हनुमान जयंती पर नेपाल के प्रसिद्ध समाजसेवी दीनबंधु गोयल के विराटनगर बस स्टैंड स्थित आवासीय परिसर के हनुमान मंदिर में विधि पूर्वक पूजा अर्चना के बाद अष्टयाम शुरू हुआ। स्थानीय भजन गायक राम प्रसाद मंडल तथा भजन मंडली के टिम ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा । इस अवसर पर भण्डारा भी लगाया गया था जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक दीनबंधु गोयल , पंकज गोयल के अनुसार हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व संध्या में भजन कीर्तन का आयोजन होता है जिसमें विराटनगर के सैकड़ों प्रतिष्ठित लोग पहुंचते आए है । इस अवसर पर नंदकिशोर राठी , श्रीनिवास शारडा , महेश जाजू , प्रकाश मूंधड़ा , अमित शारडा, देवकी नंदन अग्रवाल , सीताराम अग्रवाल , श्रवण अग्रवाल , अनिल शाह , सुनील बिड़ला सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।