भागलपुर : प्लेटफार्म बढ़ाने के लिए किया गया ड्रोन सर्वे
भागलपुर रेलवे स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने के लिए मंगलवार को मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ड्रोन सर्वे के माध्यम से प्लेटफार्मों की स्थिति का आकलन किया...

भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन के दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई बनाने को लेकर मंगलवार को मालदा डिवीजन के अधिकारियों की टीम के साथ भागलपुर की टीम ने निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई बढ़ाने को लेका ड्रोन सर्वे किया गया है। ड्रोन सर्वे मालदा डिवीजन की टीम के द्वारा किया गया है। भरागलपुर की टीम पहले ही अपनी रिपोर्ट डिवीजन को सौंप दी है। आने वाले कुछ दिनों में इस योजना को लेकर काम शुरू होने की पूरी संभावना है। भागलपुर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्लेटफॉर्म की लंबाई व चौड़ाई की रिपोर्ट मालदा डिवीजन को दे दी गयी है।
डिवीजन के इंजीनियिंग विभाग की टीम ड्रोन सर्वे किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।