SBI CBO Vacancy : एसबीआई में ग्रेजुएट के लिए 2600 पदों पर भर्ती, आज से आवेदन शुरू
SBI CBO Vacancy: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में सीबीओ यानी सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2600 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

SBI CBO Vacancy 2025: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में सीबीओ यानी सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2600 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया आज 9 मई 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2025 है। चयनित अभ्यर्थी को उसी क्षेत्र में पोस्टिंग मिलेगी जिसके लिए उसने आवेदन किया होगा। वैकेंसी में 1066 पद अनारक्षित हैं। 387 पद एससी, 190 एसटी, 697 ओबीसी और 260 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
हिंदी भाषा वाले क्षेत्रों की वैकेंसी
सर्किल, राज्य और वैकेंसी
भोपाल सर्किल - एमपी, छत्तीसगढ़- 200 पद
चंडीगढ़ृ सर्किल - जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब - 80
लखनऊ सर्किल- यूपी - 280
नई दिल्ली - दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी - 30
योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा - 21 वर्ष से 30 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 30 अप्रैल 2004 के बाद और 01 मई 1995 से पहले का न हो। एससी व एसटी के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी के लिए तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन - ऑनलाइन परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू। स्थानीय भाषा परीक्षा।
भोपाल सर्किल - एमपी, छत्तीसगढ़- 200 पद
चंडीगढ़ृ सर्किल - जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब - 80
लखनऊ सर्किल- यूपी - 280
नई दिल्ली - दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी - 30
वेतन
प्रारंभिक मूल वेतन 48,480/-, जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के लिए लागू 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 के स्केल में।
डीए, एचआरए/लीज रेंटल, सीसीए, पीएफ, अंशदायी पेंशन फंड यानी एनपीएस, एलएफसी, मेडिकल सुविधा आदि और अन्य भत्ते और सुविधाओं के लिए भी पात्र होंगे
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी- 750
एससी व एसटी - कोई फीस नहीं