Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरkarpuri chowk jam and furor by angry mob on Madhepura resident young man murder in Saharsa
मधेपुरा के युवक की सहरसा में हत्या पर फूटा आक्रोश, सड़क पर शव रख लगाया जाम
मधेपुरा के युवक की बुधवार की रात सहरसा में गोली मारकर हत्या किए जाने से गुरुवार को लोगों का आक्रोश फट पड़ा। गुस्साए लोगों ने कर्पूरी चौक पर शव रख कर यातायात बाधित कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क...
मधेपुरा, निज संवाददाता Thu, 9 May 2019 02:06 PM

मधेपुरा के युवक की बुधवार की रात सहरसा में गोली मारकर हत्या किए जाने से गुरुवार को लोगों का आक्रोश फट पड़ा। गुस्साए लोगों ने कर्पूरी चौक पर शव रख कर यातायात बाधित कर दिया।
करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा। आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे बीडीओ और थाना अध्यक्ष ने लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया। इसके बाद यातायात बहाल हुआ। उल्लेखनीय है कि शहर के गरीब तोला निवासी ऑटो चालक गजेंद्र यादव बुधवार की रात सवारी लेकर पतरघट गके थे। वापसी के दौरान सहरसा के पतरघट ओपी क्षेत्र में गोली मारकर गजेंद्र की हत्या कर दी गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।