Kavita Devi Becomes First Woman to Receive PM Awas Yojana Key from Modi in Madhubani सुपौल: प्रधानमंत्री के हाथों आवास योजना की चाबी लेने वाली प्रखंड की प्रथम महिला बनीं कविता देवी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKavita Devi Becomes First Woman to Receive PM Awas Yojana Key from Modi in Madhubani

सुपौल: प्रधानमंत्री के हाथों आवास योजना की चाबी लेने वाली प्रखंड की प्रथम महिला बनीं कविता देवी

प्रतापगंज के सुरजापुर पंचायत की निवासी कविता देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आवास योजना की चाबी प्राप्त कर प्रखंड की पहली महिला बनने का गौरव हासिल किया। यह क्षण उनके लिए विशेष था, क्योंकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: प्रधानमंत्री के हाथों आवास योजना की चाबी लेने वाली प्रखंड की प्रथम महिला बनीं कविता देवी

प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। पंचायती राज दिवस के मौके पर गुरुवार को मधुबनी जिले के झंझारपुर में आयोजित सरकारी आयोजन में प्रखंड के सुरजापुर पंचायत वार्ड 1 निवासी सुबोध रजक की पत्नी कविता देवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आवास योजना की चाबी पाकर प्रखंड की प्रथम महिला बन गई। वर्ष 1994 में प्रखंड स्थापना के 31 वर्षों बाद यह स्वर्णिम दिन न सिर्फ कविता के जीवन का अमुल्य दिन साबित हुआ है बल्कि कविता ने आवास योजना की शर्तो को पूरा कर इस सौभाग्य को पाकर प्रखंड के नाम को भी रौशन किया है। जब कविता से पूछा गया तो उसने बताया कि मैं सूदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने जीवन में सपना भी नहीं देखा था कि देश के कर्मठ, लगनशील और यशस्वी प्रधानमंत्री के सामने खडे होकर उनके हाथों मैं आवास योजना की चाबी लूंगी। चाबी देने के बाद प्रधानमंत्री जी ने पूछा की आपको कैसा लग रहा है। मैंने कहा इस क्षण में काफी अभिभूत हूं। मैंने सोचा भी नहीं था कि आपके सामने होऊंगी। प्रधानमंत्री जी ने सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कविता ने भी कहा हमारे मुख्यमंत्री नीतीश भैया महिलाओं के विकास के लिए बहुत काम किया है और कर रहे हैं। उस वक्त मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश जी भी मौजूद थे। कविता को पीएम द्वारा आवास चाबी देने पर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पीएम आवास योजना की कल्पना के अनुरूप कविता जी ने आवास का निर्माण कर प्रधानमंत्री जी से चाबी लेने के लिए चयनित होना हमारे लिए सौभाग्य की बात तो है हीं साथ हीं प्रखंड को इन्होंने राज्यस्तर पर गौरवशाली बना दिया है। इसके लिए मैं प्रखंड की ओर से कविता जी को साधूवाद देता हूं। कविता के परिजनों में इस बात को लेकर बेहद खुशी है। पंचायत में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। उन्हें बधाई देने वालों का तातां लग गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।