Land Dispute Leads to Fatal Shooting in Almangar मधेपुरा : गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLand Dispute Leads to Fatal Shooting in Almangar

मधेपुरा : गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

आलमनगर के कपसिया बहियार में जमीनी विवाद के कारण मारपीट और गोलीबारी हुई, जिसमें आनंद कुमार की मौत हो गई। वह इलाज के दौरान रात करीब दस बजे दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 25 May 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा : गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

आलमनगर, एक संवाददाता रतवारा थाना क्षेत्र के कपसिया बहियार में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट व गोलीकांड में जख्मी व्यक्ति इलाज के दौरान मौत हो गया। मौत के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गई। बताया गया कि किशनपुर- रतवारा पंचायत के कपसिया गांव के पास बहियार में शनिवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो रिश्तेदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। जहां मारपीट से आनंद कुमार उर्फ विकास कुमार (25) का सिर फट गया और बायां हाथ का अंगुली फैक्चर हो गया। वहीं इसी बीच चली दो राउंड गोली में उसके आनंद राज के चाचा दिनेश सिंह को बायां हाथ व सीने में में गोली लग गई।

जिसे परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर लाया। जहां उसकी प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां से फिर रेफर के बाद सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसका इलाज के दौरान शनिवार की रात करीब दस बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि मौत के बाद परिजनों ने आवेदन दिया है। मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।