ठनका की चपेट में आने से पति-पत्नी घायल
पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के दियारा क्षेत्र के छोटी दिलौरी में रविवार को मूसलाधार बारिश के दौरान एक पति-पत्नी वज्रपात की चपेट में आ गए। दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 04:32 AM

पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के दियारा क्षेत्र के छोटी दिलौरी में रविवार की दोपहर बाद एक डेढ़ बजे मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आकर पति-पत्नी घायल हो गया। जबकि उसकी पत्नी मंजो देवी भी झटका लगने से जख्मी हो गई। दोनों को तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्रभारी डॉ. गणेश खंडेलिया ने दोनों का इलाज किया। उन्होंने बताया कि दोनों इलाज के बाद घर चले गए। परिजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी खेत में भुट्टा छुड़ा रहे थे। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।