सुपौल : लक्ष्मीनियां चौक पर आउट पोस्ट खोलने की मांग
त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता त्रिवेणीगंज-जदिया मार्ग में लक्ष्मीनियां चौक के पास लोगों ने एक बार

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता त्रिवेणीगंज-जदिया मार्ग में लक्ष्मीनियां चौक के पास लोगों ने एक बार फिर पुलिस आउट पोस्ट खोलने की मांग एसपी से की है। लोगों का कहना है कि डपरखा समधिनियां चौक से आगे लक्ष्मीनियां चौक तक लगभग डेढ़ किलोमीटर के दायरे में कोई आबादी नहीं है। सड़क सुनसान है। इसी का फायदा उठाकर अपराधी घटना को अंजाम देते रहते हैं। रात के समय इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों, वाहन चालकों के साथ यात्रियों को भय सताते रहता है। हालांकि पुलिस प्रशासन दिन में टोल प्लाजा के पास दिन भर चौकीदारों की ड्यूटी लगा रखी है लेकिन शाम के बाद उनकी ड्यूटी समाप्त होते ही उस क्षेत्र की सुरक्षा का भार गस्ती दलों पर ही निर्भर है।
ग्रामीण मो. इदरीस, हरि यादव, दीपक कामैत आदि ने बताया कि पहले लक्ष्मीनियां चौक पर पुलिस पिकेट की स्थापना की गई थी, जिसे बाद में पुलिस प्रशासन ने हटा लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।