अररिया: फाइनल में मिथिला वॉरियर्स ने बलानबिहुल को पांच विकेट से हराया
मधेश प्रीमियर लीग क्रिकेट के तीसरे संस्करण का खिताब मिथिला वॉरियर्स ने जीता। फाइनल में उन्होंने बलानबिहुल को पांच विकेट से हराया। बलानबिहुल ने 19 ओवर में 153 रन बनाए, जिसमें विवेक यादव ने 45 रन बनाकर...

जोगबनी, हिप्र। मधेश प्रीमियर लीग क्रिकेट तृतीय संस्करण का टूर्नामेंट मिथिला वॉरियर्स के नाम रहा। राजविराज के खेल मैदान में मिथिला वॉरियर्स और बलानबिहुल के बीच हुए फाइनल मैच में मिथिला वॉरियर्स ने बलानबिहुल को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। टॉस जीतकर बलानबिहुल ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक रन राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक यादव ने बनाया। उन्होंने दो चौकों व चार छक्कों की मदद से 45 रनों का योगदान दिया । गेंदबाजी में मिथिला वॉरियर्स के वसंत खत्री ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। जवाब में मिथिला वॉरियर्स ने 154 रन का लक्ष्य लेकर उतरे। लेकिन 18 ओवर 3 गेंद में पांच विकेट खोकर खिताब जीत लिया। प्रतियोगिता के प्लेयर ऑफ द सीरीज विशाल पटेल (जनकपुर सनराइज), बेस्ट बैटर आशिफ शेख (जनकपुर सनराइज), बेस्ट बॉलर शेर मल्ल (मिथिला वॉरियर्स) घोषित किए गए। यह जानकारी टूर्नामेंट का चेयरमैन इंजीनियर संजीव नारायण यादब, वाइस प्रेसिडेंट तीर्थ नारायण दास, टूर्नामेंट डायरेक्टर पवन दास ने संयुक्त रूप से दी। फाइनल समारोह में मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह व अन्य अतिथियों ने शील्ड, कप, प्रमाणपत्र व विजेता को नेपाली नौ लाख एक हजार व उपविजेता को चार लाख एक हजार देकर सम्मानित किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।