अररिया: अभा महायज्ञाधिवेशन एवं 62वें भगैत महासम्मेलन में उमड़े श्रद्धालु
भरगामा में 62वें भगैत महासम्मेलन के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। आयोजन में उत्तरी बिहार और नेपाल से श्रद्धालु आए। कार्यक्रम स्थल को भव्य सजाया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आयोजन की सफलता...

भरगामा, एक संवाददाता सिमरबनी पंचायत के धनगड़ा स्थित भत्तन बाबा स्थान पर अखिल भारतीय महायज्ञाधिवेशन एवं 62वें भगैत महासम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । भगैत महासम्मेलन में उत्तरी बिहार एवं पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है।इस भव्य आयोजन में वायरल भगैत गायक दीपेन पंजियार भी उपस्थित थे । महासम्मेलन के लिए आयोजन स्थल को भव्य और आकर्षक रूप से सजाया गया है। जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए हैं। हर कोना भक्ति और सांस्कृतिक ऊर्जा से सराबोर है, जिससे श्रद्धालुओं को दिव्यता का गहरा अनुभव हो रहा है।
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का सहयोग: महासम्मेलन की सफलता के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने एकजुट होकर तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम स्थल पर राजद नेता विजय सिंह यादव, जिला परिषद सदस्य किरण देवी व उनके प्रतिनिधि माधव यादव, उपाध्यक्ष रामदेव यादव, सरपंच दिलीप यादव, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।आयोजकों के अनुसार भगैत महासम्मेलन में देशभर से एक हजार भगैत मंडलियां भाग ले रहे हैं। यह भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर कर रही हैं। भगैत के लिए बने तीन कुंज में अनवरत पूजा अर्चना का क्रम जारी है। वही यज्ञ स्थल पर अनवरत हवन किया जा रहा है। वहीं भगवान राम,माता सीता, लक्ष्मण,हनुमान,राधा कृष्ण ,राजा हरिश्चंद्र,धर्मराज बाबा का प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह सम्मेलन न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का अद्वितीय उदाहरण भी बन रहा है। ध्वजारोहण समारोह, विशेष भंडारा, भजन-संध्या और रात्रिकालीन भगैत कार्यक्रम इसकी गरिमा को और बढ़ा रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि: आयोजन व्यवस्थापक माधव यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए पेयजल, शौचालय, रुकने की व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा जैसे सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। मौके पर प्रमोद नारायण सिंह, डॉक्टर केशव कुमार,प्रणव यादव,शंकर यादव,अजय यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम को सफल बनानें में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।