बांका पुलिस ने अपहृता को किया बरामद
बांका पुलिस ने 14 अप्रैल को घर से गायब हुई छात्रा आरती कुमारी को बरामद कर लिया है। छात्रा अपने परिवार को बताए बिना किसी के साथ चली गई थी। उसके पिता ने टाउन थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।...

बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता विगत 14 अप्रैल को घर से फरार हुई छात्रा को बांका पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डांडा गांव निवासी छात्रा आरती कुमारी बिना किसी को बताए पिछले दिनों घर से किसी के साथ निकल गई थी। जिसके बाद छात्रा के पिता जोगी साह ने टाउन थाना में आवेदन देकर शादी के नियत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को युवती को बरामद कर लिया है। जबकि युवती को बयान के लिए मेडिकल जांच के बाद न्यायलय में प्रस्तुत किया जाना है।जहां कोर्ट में बयान में बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।