Mysterious Death of 19-Year-Old Found Hanging in Araria अररिया : शहर के बुआरीबाध में मक्का खेत स्थित पेड़ में लटका मिला युवक का शव, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMysterious Death of 19-Year-Old Found Hanging in Araria

अररिया : शहर के बुआरीबाध में मक्का खेत स्थित पेड़ में लटका मिला युवक का शव

अररिया के बुआरीबाध में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है। मृतक मो राजा, जो पिछले शनिवार से लापता था, की पहचान उसके कपड़े और चप्पल से हुई। उसके पिता ने हत्या का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : शहर के बुआरीबाध में मक्का खेत स्थित पेड़ में लटका मिला युवक का शव

अररिया । निज संवाददाता शहर से सटे बुआरीबाध के वार्ड सात स्थित मक्के के खेत में एक पेड़ पर लटका सड़ा गला एक युवक का शव शनिवार को बरामद हुआ है।मृतक की पहचान वार्ड संख्या आठ का रहनेवाला मो साकिब का 19 वर्षीय पुत्र मो राजा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटना के संबंध में मृतक युवक के पिता मो साकिब ने बताया कि उनका बेटा पिछले शनिवार से लापता था। स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह मक्के के खेत में शव देखा और सूचना दी। शव की स्थिति से अनुमान है कि उनकी मौत चार-पांच दिन पहले हुई होगी। शव का आधा हिस्सा पेड़ से लटका था और आधा हिस्सा सड़-गलकर जमीन पर था। वहीं उसके एक हाथ में रस्सी बंधा था। मृतक के पिता ने अपने पड़ोसी पर बेटे की हत्या कर पेड़ से लटका देने की आशंका जताई है। वहीं वार्ड संख्या के पार्षद श्याम कुमार मंडल ने बताया कि आरएस थाना पुलिस को सूचित दी गयी लेकिन आधे घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। हालांकि स्थानीय लोग हत्या और आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं।पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

चप्पल और कपड़े से हुई पहचान

अररिया आरएस थाना के अपर थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव के पास मिले चप्पल और कपड़ा से युवक की पहचान हुई है। शव काफी गल चुका है। इसलिए उसकी पहचान में परेशानी हुई। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है। टीम के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।