जमुई: रेलवे लाइन से एक अज्ञात युवक का शव बरामद, पहचान में जुटी रेल पुलिस
जमुई रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम किया है लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष है और उसकी मौत ट्रेन से गिरने से होने की संभावना जताई...

जमुई। किऊल-जसीडीह रेलखंड पर जमुई रेलवे स्टेशन स्थित मलयपुर कब्रिस्तान के पोल संख्या 393/30 के पास से बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है। रेल पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक कहाँ जा रहा था इसका भी पता नहीं चल सका है। घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। ट्रेन से गिरकर युवक की मौत होने की संभावना जताई जा रही है। मृतक युवक का उम्र करीब 35 वर्ष अनुमान लगाया जा रहा है। युवक उजला गंजी, उजला शर्ट, ब्लू ब्लेजर और ब्लू पेंट पहनकर है।
युवक की पहचान होने तक रेल पुलिस द्वारा 72 घंटे तक युवक के शव को सुरक्षित रखा जाएगा। रेल पुलिस युवक की पहचान में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।