नीट यूजी के लिए गाइडलाइन का करें पालन
जमुई में 04 मई 2025 को नीट यूजी परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और प्रवेश से पहले...

जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में आगामी 04 मई 2025 को नीट यूजी परीक्षा (NIIT UG) शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा निष्पक्ष तरीके से संपन्न होनी है, जिसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारी गाइडलाइन का अध्ययन कर लें। पेन एंड पेपर मोड (लिखित) में एक पाली में ही परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा केंद्रों के हर क्लास रूम में सीसीटीवी लगाए जाने हैं। सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे। उक्त बातें समाहरणालय जमुई अवस्थित सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई श् राम दुलार राम ने नीट यूजी की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में शनिवार को कहीं। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में परीक्षा पूरी होगी। दोपहर दो बजे पांच बजे तक परीक्षा होगी। केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों की जांच होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल व दंडाधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न-पत्र व परीक्षा की अन्य सामग्री को ले जाने, लाने की व्यवस्था होगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखनी है। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में जरूरी सुविधाओं का जायजा संबंधित पदाधिकारी को को लेना है साथ ही परीक्षा केंद्र में व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेंगे। जरूरी होगी तो आवश्यक बदलाव का निर्देश देंगे। बिजली की व्यवस्था की जानकारी भी लेनी है। बिजली कटने की स्थिति में पावर बैकअप की व्यवस्था जरूरी है। सीसीटीवी व कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे l आगे उन्होंने बैठक में कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेवारी है l औचक निरीक्षण के दौरान कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये, तो सख्त कार्रवाई होगी l परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों का अनुपालन करेंगें l दोनों परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा व मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, शौचालय व अन्य सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. वहीं परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है l नीट यूजी की परीक्षा चार मई को जिले के उच्च विद्यालय जमुई तथा केकेएम कॉलेज जमुई में अपराह्न 2:00 से 5:00 बजे तक तथा दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए अपराह्न 2:00 से 6:00 बजे तक होगी l मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, प्राचार्य केकेएम कॉलेज जमुई, प्रचार उच्च विद्यालय जमुई, भारतीय स्टेट बैंक तथा केनरा बैंक के प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।