मुंगेर : अभिभावक गोष्ठी में छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भविष्य और उनके सर्वांगीण विकास पर चर्चा
हवेली खड़गपुर में सुभाष चन्द्र कादम्बरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अजय कुमार के मार्गदर्शन में गोष्ठी का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस...

हवेली खड़गपुर । एक संवाददाता शनिवार को नगर के झील पथ स्थित सुभाष चन्द्र कादम्बरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार के मार्गदर्शन और कंचन कुमारी के निर्देशन एवं अनुष्का रंजन के कुशल संचालन में आयोजित गोष्ठी का उद्घाटन विद्यालय समिति कोषाध्यक्ष राहुल कुमार झा, समाजसेवी शिवप्रकाश, अमरजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। गोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र छात्राओं के शैक्षणिक भविष्य और उनके सर्वांगीण विकास पर अभिभावकों एवं आचार्य गणों के साथ चर्चा की गई। अभिभावकों ने भी विद्यालय के विकास और छात्र छात्राओं की उपलब्धि और कमियों के साथ विद्यालय में प्रदत सुविधा और उससे जुड़े पहलुओं पर अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान विद्यालय की छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य और संगीत से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। वहीं पिछले दिनों अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह जी के शौर्य दिवस पर विशेष भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष संजीव कुमार, स्मिता कुमारी, कुमोद कुमार, निरंजन मंडल, सावन कुमार आदि समेत विद्यालय परिवार के सदस्य और प्रबुद्धजन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।