खगड़िया: अलौली-खगड़िया के बीच पहली बार चली स्पेशल ट्रेन
खगड़िया के अलौली-खगड़िया के बीच पहली बार गुरुवार को पैसेंजर ट्रेन चली। सांसद राजेश वर्मा ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार जताया। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में खगड़िया क्षेत्र में एक हजार करोड़...

खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम। अलौली-खगड़िया के बीच पहली बार गुरुवार को पैसेंजर ट्रेन चली। पहलगाम हमले को लेकर सादगी पूर्ण माहौल में अलौली रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसे संबोधित करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने इसके लिए प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में तीन गुने द्रुत गति से विकास कार्य देश में हो रहा है। पिछले एक साल में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी गई है। आने वाले पांच साल में सभी लंबित योजनाओं को पूरा किया गया। नई ट्रेन में सवार होकर सांसद व अलौली विधायक ने खगड़िया रेलवे स्टेशन तक यात्रा की। इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, जदयू नेत्री अनुराधा पटेल, लोजपा नेता चीनीलाल मंडल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। वही खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम आयोजित कर अलौली-सहरसा ट्रेन का स्वागत किया। वही खगड़िया रेलवे स्टेशन पर सहरसा-मुम्बई अमृत भारत ट्रेन का सांसद के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। सांसद ने कहा इस ट्रेन का खगड़िया के अलावा हसनपुर रेलवे स्टेशन में भी ठहराव होगा। जिससे यात्री जहां राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से दिल्ली तक यात्रा कर रहे हैं। वही अब मुम्बई की भी आसानी से यात्रा कर सकेंगे। मौके पर सोनपुर डीएन टू हफीजुल रहमान, शिक्षक नेता राकेश कुमार रोशन, जदयू नेता राजनीति सिंह, भाजपा नेता राजाराम सिंह, गोपाल कृष्ण चौधरी, नवीन कुमार सिन्हा, राजद नेता नंदलाल मंडल, पंकज कुमार निराला आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।