मुंगेर: मुख्य सड़क व बेकापुर से नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण
मुंगेर में नगर निगम ने बुधवार को मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया। उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार के आदेश पर कई अतिक्रमित दुकानों से चौकी, बांस, और बल्ला...

मुंगेर, निज संवाददाता । शहर की मुख्य सड़क को अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों को नगर निगम द्वारा बुधवार को अभियान चलाकर हटाया गया। उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार के आदेश पर नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार और रोड जमादार विश्वनाथ के नेतृत्व में अभियान निकाला गया। इस दरम्यान एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक, गांधी चौक से बेकापुर किराना पट्टी में कई अतिक्रमित दुकानों का चौकी, बांस, बल्ला जब्त किया गया। जबकि 5 दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया। अभियान के दौरान फुटपाथी दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मची रही। सभी दुकानदारों के बीच अपनी चौकी, छज्जा निकालने के लिए बिछाया चदरा, बांस बल्ला व पॉलीथीन हटाने में अफरा तफरी मची रही। उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार ने बताया कि शहर की मुख्य सड़क पर डिवाइडर लगाया गया है। ऐसे में शहर की सडकों पर जाम की समस्या नहीं हो, इसके लिए नगर निगम द्वारा हमेशा अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। ठेला पर फल सब्जी बेचने वालों से आग्रह किया गया है कि मुख्य सड़क छोड़ लिंक सड़कों पर घूम-घूम कर फल व सब्जी की बिक्री करें। अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अभियान के दौरान पकड़े जाने पर सामान जब्त करते हुए जुर्माना किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।