Violent Clash Over Toilet Tank Construction in Shivhar Four Injured दो पक्षों में मारपीट चार लोग जख्मी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsViolent Clash Over Toilet Tank Construction in Shivhar Four Injured

दो पक्षों में मारपीट चार लोग जख्मी

शिवहर जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र के रेवसिया गांव में शौचालय टंकी के निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस झगड़े में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 24 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में मारपीट चार लोग जख्मी

शिवहर। जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र के रेवसिया गांव में बुधवार को शौचालय टंकी नर्मिाण को लेकर हुए विवाद मामले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मी का इलाज सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि इंद्रजीत राय और बलिराम राय के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें सौरभ कुमार और संजीव राय सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाने में अलग-अलग केस दर्ज कराया गया है। बताया कि इंद्रजीत राय द्वारा दर्ज कराए गए केस में बलिराम राय ललिता देवी सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

इसी प्रकार बलिराम राय द्वारा दर्ज कराए गए केस में इंद्रजीत राय, दीपेंद्र राय सहित नौ लोगों को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया गया है।पुलिस ने इंद्रजीत राय और निपेन्द्र राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर सदर थाने की पुलिस में थाना क्षेत्र के बावली चौक से 1 लीटर से अधिक शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को पकड़ कर जेल भेजा है गिरफ्तार धंधेबाज नगर के खैरवा दर्प का रहने वाला है। तलाशी के क्रम में पुलिस को इसके पास से 300 एम एल का चार बोतल शराब बरामद हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।