Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsResidents Suffer from Stagnant Drain Water on Main Road in Barwadih
सड़क पर बहते नाली के पानी से दुर्गंध
बरवाडीह मुख्य बाजार सड़क पर काफी दिनों से सड़क पर नाली का गन्दा पानी बह रहा है। दूषित पानी से दुर्गंध भी आनी शुरू हो गई है। लोगो को इस दूषित पानी से होक
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 24 April 2025 05:34 PM

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह मुख्य बाजार सड़क पर काफी दिनों से सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है। इससे लोगों को परेशानी होती है। पानी से अब दुर्गंध भी आना शुरू हो गया है। लोगो को इस दूषित पानी से होकर चलने में काफी परेशानी हो रही है। बबलू, पप्पु आदि लोगों ने बताया कि नाली टूटने के कारण उसका गंदा पानी सड़क पर काफी दिनों से बह रहा है। मुखिया सहित अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया गया। इसके बावजूद बजबजाती नाली की सफाई नहीं कराई जा रही है और न ही टूटी नाली की मरम्मत कराई जा रही है। इससे परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।