NMC Inspects Mayaganj Hospital for DNB Program Approval in Skin and VD Department डीएनबी स्किन एंड वीडी की मान्यता को लेकर एनएमसी टीम ने किया निरीक्षण, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNMC Inspects Mayaganj Hospital for DNB Program Approval in Skin and VD Department

डीएनबी स्किन एंड वीडी की मान्यता को लेकर एनएमसी टीम ने किया निरीक्षण

- स्किन एंड वीडी विभाग में डीएनबी की चार सीट की मान्यता को लेकर टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 March 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
डीएनबी स्किन एंड वीडी की मान्यता को लेकर एनएमसी टीम ने किया निरीक्षण

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के स्किन एंड वीडी (त्वचा एवं रति रोग) विभाग में जल्द ही चार सीटों पर डीएनबी की पढ़ाई शुरू हो सकती है। डीएनबी की मान्यता को लेकर सोमवार को एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) की टीम ने अस्पताल से लेकर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएनबी के मानकों पर अस्पताल को टीम ने परखा।

सुबह दस बजे पहुंचे एनएमसी इंस्पेक्टर डॉ. एपी घोष

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज के स्किन एंड वीडी विभाग के हेड सह प्रोफेसर डॉ. एपी घोष बतौर एनएमसी इंस्पेक्टर मायागंज अस्पताल में सोमवार की सुबह करीब दस बजे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एचपी दुबे व मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा को निरीक्षण संबंधी एनएमसी का पत्र सौंपा। इसके बाद वे निरीक्षण को निकल गये। सबसे पहले वे त्वचा एवं रति रोग विभाग के ओपीडी में पहुंचे और वहां पर रोजाना इलाज के लिए आने वाले मरीजों का आंकड़ा मांगा। इसके बाद वे इमरजेंसी, ब्लड बैंक, आईसीयू समेत अन्य विभागों का निरीक्षण किया।

एनएमसी के मानकों पर परखा गया स्किन एंड वीडी विभाग

इसके बाद वे सीधे स्किन एंड वीडी विभाग, जहां पर उन्होंने विभाग को एनएमसी के मानकों पर जांचा। इस दौरान विभाग के 30 बेड वाले इंडोर में भर्ती होने वाले मरीजों का आंकड़ा मांगा तो वहीं विभाग में संचालित वार्ड, सेमिनार हॉल, मरीजों की दी जाने वाली दवाओं की सूची, पुस्तकालय का निरीक्षण किया। वहीं इस मौके पर विभाग के फैकल्टी का फिजिकल वेरिफिकेशन हुआ। इस दौरान विभाग में सीनियर रेजीडेंट की कमी पाई गई। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने जल्द ही दो सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति की बात कहीं तो एनएमसी इंस्पेक्टर ने योगदान कराने के बाद उसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने का निर्देश दिया। इस दौरान स्किन एंड वीडी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय साहा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजीव रंजन, डॉ. विकास आनंद, आईसीयू इंचार्ज डॉ. महेश कुमार व हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।