सैंडिस कंपाउंड में शौचालय निर्माण को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
भागलपुर में जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें परेड ग्राउंड के चारों ओर पक्के शौचालय निर्माण पर आपत्ति जताई गई है। समिति ने मांग की है कि निर्माण...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति की ओर से शुक्रवार को जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें परेड ग्राउंड के चारों ओर बने भ्रमण पथ के किनारे हो रहे पक्के शौचालय निर्माण पर आपत्ति जताई गई है। समिति ने आवेदन में मांग की है कि इन निर्माण कार्यों को अविलंब रोका जाए, क्योंकि यह न सिर्फ भ्रमण पथ की सुंदरता और उपयोगिता को प्रभावित कर रहा है, बल्कि हर दिन सुबह-शाम टहलने आने वाले को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। अध्यक्ष अमरनाथ गोयनका ने कहा निर्माण स्थलों की दूरी भ्रमण पथ से बिल्कुल सटी हुई है, और यहां नए निर्माण कार्य बिना न्यायालय के आदेश के नहीं करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।