स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़ना का आारोप
सबौर, संवाददाता। बाईपास थाना क्षेत्र के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत टूटा पुल के समीप एक निजी

बाईपास थाना क्षेत्र के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत टूटा पुल के समीप एक निजी स्कूल के हॉस्टल में एक बच्चे के परिजन ने स्कूल हॉस्टल प्रबंधन पर छात्र को प्रताड़ित करने, खाना नहीं देने और ठीक से पढ़ने लिखने और सीनियर लड़कों के द्वारा पिटाई करने सहित अन्य आरोप लगाने का आरोप लगाया है। वहीं जब परिजन बच्चे से मिलने पहुंचे और बच्चे को लाने की कोशिश की, तो प्रबंधक ने बच्चे लाने देने से इनकार करते हुए डांट फटकार कर भगा दिया। जिसको लेकर परिजन ने बाईपास थाना में आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस रविवार को स्कूल पहुंची और हॉस्टल से बच्चे को लाकर परिजन को सौंप दिया। बच्चे के परिजन मूल रूप से गोराडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और अपने रिश्तेदार के यहां बरारी थाना क्षेत्र में रहते हैं। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि शिकायत की गई थी, बच्चे को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।