Power Crisis Escalates in Bhagalpur as High-Tension Wire Falls कलाली गली में गिरा हाईटेंशन तार, डेढ़ घंटे बिजली रही गुल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPower Crisis Escalates in Bhagalpur as High-Tension Wire Falls

कलाली गली में गिरा हाईटेंशन तार, डेढ़ घंटे बिजली रही गुल

भागलपुर में तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली संकट गहरा गया है। कलाली गली में हाईटेंशन तार गिरने से अफरातफरी मच गई। इससे करीब डेढ़ घंटे तक बिजली बाधित रही। इसके अलावा, खलीफाबाग के पास एक फेज भी उड़ गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 22 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
कलाली गली में गिरा हाईटेंशन तार, डेढ़ घंटे बिजली रही गुल

भागलपुर, वरीय संवाददाता। तापमान चढ़ते ही शहर में बिजली संकट गहराने लगा है। स्टेशन चौक स्थित कलाली गली में सोमवार शाम हाईटेंशन तार गिर गया। जिससे गली में अफरातफरी मच गई। यह वारदात शाम साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। यहां के लोगों ने तार गिरने की जानकारी विभाग को दी तब बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे। इस बीच वहां के स्थानीय लोग तार के पास जाने से लोगों को रोकते रहे। तार गिरने से लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली बाधित रही। वहीं खलीफाबाग के पास शाम के लगभग 5 बजे फेज उड़ गया। लेकिन रात के 8 बजे तक फेज नहीं बन सका। गनीचक, हसनगंज भी फेज उड़ने की शिकायत रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।