Pranpur Police Arrests Four Smugglers with 114 Liters of Foreign Liquor कटिहार : 114 लीटर 65 एमएल विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPranpur Police Arrests Four Smugglers with 114 Liters of Foreign Liquor

कटिहार : 114 लीटर 65 एमएल विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

प्राणपुर । संवाद सूत्र प्राणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 114 लीटर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : 114 लीटर 65 एमएल विदेशी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

प्राणपुर । संवाद सूत्र प्राणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 114 लीटर 65 एमएल विदेशी शराब के साथ चार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर प्राणपुर सब इंस्पेक्टर बिट्टू कुमारी, मोहित खान, प्रसिद्ध यादव सहित आधा दर्जन पुलिस बल एनएच 81 सड़क केहुनियां मोड़ के समीप 45 मिनट तक शराब तस्कर के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पश्चिम बंगाल की ओर से रोशना थाना होते हुए एक टेंम्पू पर बताए हुए निशान देही के अनुरूप चार व्यक्ति को प्राणपुर पुलिस ने देखा और टेंम्पू को रोकने के लिए आगे बढ़ा।टेंम्पू

रुकने पर चारों की तलाशी लेने के बाद काफी संख्या में विदेशी शराब जप्त कर चारों शराब तस्कर को थाना लाया गया। अलग-अलग बैग में बंद शराब को एक जगह रखकर गिनती किया गया तो कुल 114 लीटर 65 एमएल विदेशी शराब जप्त करने की सूचना जिला को दी गई। बैग में तीन बोतल फूटा हुआ भी मिला। सभी गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछे जाने पर अपना नाम सविता देवी साकिन पोठिया, आरती देवी साकिन पोठिया, अंशु कुमार साकिन रगड़ा चौक, थाना भागलपुर एवं मिथिलेश कुमार साकिन बस्तौल बताया। प्राणपुर थाना में अलग-अलग दो मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।