Principal s Misconduct at Chandrawati Middle School Sparks Outrage Among Students बच्चियों ने प्रिंसिपल को नहीं बोला गुड मॉर्निंग तो प्रिंसिपल ने दी गाली, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPrincipal s Misconduct at Chandrawati Middle School Sparks Outrage Among Students

बच्चियों ने प्रिंसिपल को नहीं बोला गुड मॉर्निंग तो प्रिंसिपल ने दी गाली

विरोध होने पर प्रिंसिपल ने मांगी माफी पहले भी छात्राओं ने की थी शिकायत

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
बच्चियों ने प्रिंसिपल को नहीं बोला गुड मॉर्निंग तो प्रिंसिपल ने दी गाली

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि  चंपानगर तांती बाजार रोड स्थित क्षेत्र स्थित चंद्रावती मध्य विद्यालय में छात्राओं के गुड मॉर्निंग नहीं बोलने पर प्रिंसिपल के अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। गाली सुनकर छात्राएं आग बबूला हो गईं और बाहर सड़क पर निकल गईं। वार्ड दो की पार्षद सोनी देवी समेत 112 नंबर डायल पुलिस को फोन कर बुला लिया। छात्राओं की बात सुनकर आम लोग भी स्कूल के अंदर पहुंच गए।

पार्षद सोनी देवी ने बताया कि पहले भी इसी विद्यालय की छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर उन्होंने कार्रवाई की मांग कराने की बात कही है। हालांकि प्रिंसिपल राजीव रंजन सिंह ने बताया कि उन्होंने छात्राओं को कोई गाली नहीं दी थी। इसके बाद उन्होंने माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।  छात्राओं का कहना है कि आए दिन प्रिंसिपल विद्यालय में अपनी मनमानी के साथ हमारे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और पूर्व मे भी वो माफी मांग चुके हैं। हालांकि प्रिंसिपल ने बताया कि अंतिम माफी मांग रहे हैं उन्हें माफ कर दिया जाए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।