सुपौल : राघोपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का टोटा, जताया आक्रोश
राघोपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव है, जिसके कारण यात्रियों ने रविवार को आक्रोश व्यक्त किया। यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर पीने का पानी, शौचालय और रात में रोशनी की कमी है। उन्होंने रेलवे...

राघोपुर, एक संवाददाता। राघोपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का टोटा है। जिस कारण रविवार को रेलवे यात्रियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया। यात्री विमल कुमार, बिनोद कुमार, प्रमोद कुमार, कृष्ण कुमार, आलोक कुमार, दीपक कुमार, विमल कुमार आदि ने बताया कि स्टेशन पर पीने का पानी, शौचालय की सुविधा नहीं है। इसके अलावा रात के समय अंधेरा रहता है। जिस कारण यात्रियों के साथ अप्रिय घटना हो सकती है। कहा कि रेलवे स्टेशन पर तत्काल पीने का पानी, शौचालय और रात के समय रौशनी की सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है। यात्रियों ने रेल अधिकारियों से जांच कर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।