राढ़ी बांधव समिति का शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर निकली प्रभात फेरी
भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राढ़ी बांधव समिति बिहार के शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर शनिवार को

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 13 अप्रैल को होने वाले राढ़ी बांधव समिति बिहार के शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर शनिवार को सुरखीकल स्थित कार्यालय से प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष ने ध्वजारोहण से की। इसके बाद प्रभात फेरी राढ़ी बांधव कार्यालय से आरंभ होकर तिलकामांझी चौक होते हुए जबारीपुर स्थित परिणय भवन तक पहुंची। मौके पर अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष, दिलीप कुमार दास, डॉ. सुनीता घोष, मृत्युंजय सिन्हा, अभय घोष सोनू, प्रणव दास, अंजली दास, माला घोष, अवधेश सिन्हा, अनंत घोष, जयदेव मजूमदार, आशुतोष घोष, सुब्रत चक्रवर्ती सहित कई सदस्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।