कब्रिस्तान की चहारदीवारी कर अतिक्रमण करने का आरोप
डुमरी के मधगोपाली पंचायत के दुधपनिया के ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन देकर बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय की जमीन पर कब्रिस्तान की चहारदीवारी के नाम पर अतिक्रमण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस...

डुमरी, प्रतिनिधि। मधगोपाली पंचायत के दुधपनिया के ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधपनिया की जमीन को एक समुदाय पर कब्रिस्तान की चहारदीवारी कर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। साथ ही ग्रामीणों ने एसडीएम से पहल कर जमीन को अतिक्रमण से बचाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने शनिवार को बैठक की। बैठक के बाद एसडीएम को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि मौजा दुधपनिया अंतर्गत खाता संख्या एक, प्लॉट संख्या 93 की कुल रकवा तीन एकड़ 62 डिसमिल जमीन है जिसमें कुछ हिस्से में विद्यालय का भवन बना है तथा बाकी जमीन खेलकूद के लिए खाली है। खाली जमीन को हनीफ मियां की अगुवाई में कुछ लोग कब्रिस्तान की चहारदीवारी के नाम से विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण कर रहे हैं। इसका विरोध एक माह पूर्व में भी हुआ था। उसकी लिखित शिकायत भी अंचल अधिकारी को दी गई। अंचल अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य रोकने का पत्र निर्गत करने के बावजूद लाठी डंडा के बल पर उनलोगों द्वारा चहारदीवारी निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है। विरोध करने पर ग्रामीणों को मारपीट की धमकी दी गई तथा नोक झोंक भी हुई जिससे वहां दो समुदाय के बीच सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने एसडीएम से पहल कर अतिक्रमण कर रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान मुखिया जागेश्वर महतो, भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार, नंदलाल महतो, लियो महतो, घनश्याम महतो, सुरेश महतो, अशोक रविदास, जगदीश महतो, फूलचंद महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।