Darbhanga University Conducts Inspection and Announces National Commerce Conference परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga University Conducts Inspection and Announces National Commerce Conference

परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

दरभंगा में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। पर्यवेक्षक डॉ. शिवलोचन झा ने कदाचारमुक्त परीक्षा की सराहना की। वहीं, प्रो. हरे कृष्ण सिंह ने वाणज्यि संकाय के डीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 13 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि मुख्यालय के शक्षिा शास्त्र विभाग में बनाये गए परीक्षा केंद्र का शनिवार को पर्यवेक्षक डॉ. शिवलोचन झा ने औचक निरीक्षण किया। व्यवस्था से संतुष्ट पर्यवेक्षक डॉ. झा ने कहा कि यहां कदाचारमुक्त परीक्षा चल रही है। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि आचार्य की कुछ परीक्षाएं शनिवार को संपन्न हो गई। शेष परीक्षा दोनों पालियों में 19 अप्रैल तक चलेगी। निरीक्षण के मौके पर सीएस डॉ. घनश्याम मश्रि, डॉ. रामसेवक झा समेत अन्य शक्षिक उपस्थित थे। प्रो. एचके सिंह ने डीन पद पर किया योगदान

दरभंगा। लनामिवि में वाणज्यि संकाय के डीन पद पर स्नातकोत्तर वाणज्यि एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के वरीय शक्षिक प्रो. हरे कृष्ण सिंह ने शनिवार को अपना योगदान दिया। इससे पूर्व वे विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे दूरस्थ शक्षिा निदेशालय के निदेशक भी हैं। बता दें कि 11 अप्रैल को निवर्तमान डीन प्रो. लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल के दो वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है।

कॉमर्स विभाग में राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 16 से

दरभंगा। लनामिवि के स्नातकोत्तर वाणज्यि एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के तत्वावधान में आगामी 16 व 17 मई को ह्यनई सदी में कॉमर्स संकाय : अवसर व चुनौतियांह्ण विषय पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने अपने आवासीय कार्यालय में कॉन्फ्रेंस के ब्रॉशर का लोकार्पण करते हुए सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डीन कॉमर्स प्रो. हरे कृष्ण सिंह और विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रो. डीपी गुप्ता उपस्थित थे। कॉन्फ्रेंस में पंजीकरण की अंतिम तिथ दो मई है। शोध पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पांच मई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।