सैक्स रैकेट में गिरफ्तार आरोपी भेजे गए जेल
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में एक सैक्स रैकेट का मामला सामने आया है। 10 अप्रैल को पुलिस ने छापेमारी की और दो महिलाओं व दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। सभी चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।...

उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज थाना मुख्यालय के चर्चित सैक्स रैकेट कांड में केस दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी में पकड़े गए सभी चार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि उदाकिशुनगंज वार्ड पांच स्थित जयप्रकाश साह की मकान में करीब आधा दर्जन पुरुष और महिला को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद लोगों ने घर को घेर रखा है। सूचना पर पुलिस पदाधिकारी गौरव कुमार और अमृता कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में दो महिला और दो पुरुष को पकड़ लिया। इस दौरान कई सामान भी बरामद किए गए। गिरफ्तार पुरुष में बिहारीगंज हथियौंधा का मो. सलाउद्दीन औरपुरैनी थाना क्षेत्र के बघवा दियरा का ललन भगत है। घटनास्थल से तीन मोबाइल, एक सीसीटीवी कैमरा, एक छोटा साउंड बॉक्स, तीन मोटरसाइकिल, एक टोटो, कुछ फटा हुआ कंडोम, दो सील पैक कंडोम का पैकेट बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र के गमैल गांव के सावन झा के संचालन में उदाकिशुनगंज में देह व्यापार का धंधा शुरु हुआ था। धंधा के फलने फूलने से पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है। इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।