Religious Festivities in Dhobiya Village Grand Bhagwat Katha and Procession Draws Crowds बांका : धोबिया गांव में भागवत कथा कार्यक्रम में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, झांकी आकर्षण का केंद्र, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsReligious Festivities in Dhobiya Village Grand Bhagwat Katha and Procession Draws Crowds

बांका : धोबिया गांव में भागवत कथा कार्यक्रम में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, झांकी आकर्षण का केंद्र

बांका । जिले के धोबिया गांव में इन दिनों धार्मिक माहौल पूरी तरह से झांकी आकर्षण का केंद्र

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
बांका : धोबिया गांव में भागवत कथा कार्यक्रम में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, झांकी आकर्षण का केंद्र

बांका । जिले के धोबिया गांव में इन दिनों धार्मिक माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा के पहले आकर्षक झांकियों के साथ निकाली जा रही शोभायात्रा लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना एवं कलश यात्रा से हुई थी। उसके बाद से प्रतिदिन कथा वाचन किया जा रहा है। कथा वाचक द्वारा प्रवचन के माध्यम से भक्तों को श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति, धर्म और जीवन के मूल्यों की व्याख्या की जा रही है। ग्रामीणों के साथ-साथ आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग इस धार्मिक आयोजन में भाग ले रहे हैं।

झांकियों में बाल कृष्ण की लीलाएं, रासलीला, गोवर्धन पर्वत उठाने की झांकी और श्रीराम-सीता का दरबार विशेष रूप से आकर्षक बनायी गयी हैं। संध्या समय इन झांकियों के दर्शन के लिए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की भीड़ उमड़ पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।