छिनतई के मामले में पुलिस कर रही है जांच
सबौर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सबौर यूको बैंक शाखा से 40 हजार रुपये की निकासी

थाना क्षेत्र के सबौर यूको बैंक शाखा से 40 हजार रुपये की निकासी कर घर जाते समय छिनतई की घटना को लेकर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की है। पुलिस ने पीड़ित शिव कुमार राय, जो सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश ग्राम निवासी हैं, के आवेदन पर टेंपो में रखे गए रुपये चोरी होने और गाड़ी में ही छूट जाने की रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, पीड़ित द्वारा बताए गए विवरण के अनुसार पुलिस ने बैंक से लेकर जीरोमाइल तक जांच की, लेकिन इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई साक्ष्य या अन्य आरोपी की पहचान नहीं हो पाई और पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगे। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि जांच की जा रही है और पीड़ित द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद चोरी की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।