RPF Launches Awareness Campaign for Rail Safety in Bhagalpur रेल सुरक्षा के लिए घर-घर दस्तक देगी आरपीएफ की टीम , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRPF Launches Awareness Campaign for Rail Safety in Bhagalpur

रेल सुरक्षा के लिए घर-घर दस्तक देगी आरपीएफ की टीम

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी के बाद विभाग हुआ सख्त आमलोगों और ग्राम प्रधानों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 1 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
रेल सुरक्षा के लिए घर-घर दस्तक देगी आरपीएफ की टीम

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रेल सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की टीम घर-घर दस्तक देकर आमलोगों को जागरूक करेगी। रेल यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आरपीएफ एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत आरपीएफ की टीम शहर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को रेलवे के नियमों, सुरक्षा, सावधानियों और अपराधों की रोकथाम के बारे में जानकारी देगी। दरअसल, हाल के दिनों में वंदे भारत जैसी ट्रेनों पर पत्थरबाजी और रेल ट्रैक के नीचे मवेशियों के आ जाने की घटना रोकने को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है। अक्सर देखा जाता है कि आम नागरिक अनजाने में या जानकारी के अभाव में ऐसे कार्य कर बैठते हैं जो रेलवे सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर देता है या स्वयं उसके लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने सीधे जनता तक पहुंचने और उन्हें जागरूक करने का निर्णय लिया है। रेल संपति के नुकसान की जानकारी देगी आरपीएफ की टीम इस अभियान के पहले चरण में आरपीएफ की टीम उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी जो रेलवे स्टेशनों, पटरियों और अन्य रेलवे संपत्तियों के करीब स्थित हैं। इन क्षेत्रों के निवासियों को रेलवे क्रॉसिंग के नियमों, चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने के खतरों, रेलवे पटरियों पर चलने की मनाही और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कानूनी परिणामों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। स्थानीय भाषा में आमलोगों को समझाने की होगी कोशिश आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि आरपीएफ का लक्ष्य सिर्फ कानून का डर पैदा करना नहीं है, बल्कि नागरिकों को यह समझाना है कि रेलवे सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। एक छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इस अभियान के माध्यम से हम लोगों को जागरूक करके उन्हें संभावित खतरों से बचाना चाहते हैं। टीमों के पास रेलवे सुरक्षा से संबंधित पोस्टर और अन्य जानकारी सामग्री उपलब्ध होगी, जिसे वे आमलोगों के साथ साझा करेंगे। वे स्थानीय भाषाओं में सरल और सहज तरीके से जानकारी देंगे, ताकि सभी लोग आसानी से समझ सकें। रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने के तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा। ग्राम प्रधान और स्वंयसेवी संगठनों से की जाएगी अपील इस अभियान में ग्राम प्रधान, स्थानीय समुदाय के नेताओं, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिक सुरक्षा समूहों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि जागरूकता के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। आरपीएफ का मानना है कि समुदाय के सक्रिय सहयोग से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। यह घर-घर दस्तक अभियान आने वाले हफ्तों तक जारी रहेगा और धीरे-धीरे पूरे शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करेगा। आरपीएफ की इस पहल से नागरिकों में रेलवे सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ने और रेल यात्रा को अधिक सुरक्षित बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है। कोट ट्रेनों में लगातार हो रही पत्थरबाजी, ट्रैक पर मवेशी आने और रेल की संपत्ति नुकसान पहुंचाने वाले इलाके को चिह्नित कर आरपीएफ की टीम आमलोगों से ऐसा नहीं करने की अपील करेगी। ग्राम प्रधान और आमलोगों से इस मामले को लेकर बातचीत की जा रही है। - हीरा सिंह, एएससी, आरपीएफ, जमालपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।