21 अप्रैल को रद्द रहेगी साहिबगंज बरहरवा पैसेंजर ट्रेन
21 अप्रैल को रद्द रहेगी साहिबगंज बरहरवा पैसेंजर ट्रेन सबवे निर्माण के कारण 6र्माण के लिए 21 अप्रैल को बरहरवा-साहिबगंज सेक्शन में 06 घंटे का ट्रैफिक

21 अप्रैल को रद्द रहेगी साहिबगंज बरहरवा पैसेंजर ट्रेन सबवे निर्माण के कारण 6 घंटे के लिए रहेगा सभी ट्रेनें ब्लॉक
तीनपहाड़ और कल्याणचक स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 48 और कल्याणचक और तालझारी स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 50 के बदले सबवे के निर्माण के लिए 21 अप्रैल को बरहरवा-साहिबगंज सेक्शन में 06 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगी। इस वजह से ट्रेन संख्या 53411/53412 बरहरवा-साहिबगंज- बरहरवा पैसेंजर रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 53022 साहिबगंज-अजीमगंज पैसेंजर 21 अप्रैल से शुरू होने वाली यात्रा को 02 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।