कटिहार : सालमारी पुलिस ने रंगदारी मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
सालमारी पुलिस ने रंगदारी के मामले में आरोपी बबलू खान को गिरफ्तार किया। उन पर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के...

सालमारी, एक संवाददाता।सालमारी पुलिस ने रंगदारी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बबलू खान को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार न्यायालय भेजा। वहां से जेल भेजा जायेगा। आरोपी ग्राम बेलबाडी थाना सालमारी पर एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है। प्रभारी थानाध्यक्ष हरेराम साहू ने बताया कि अभियुक्त बबलू खान को छापेमारी करते हुए उनके गांव से रंगदारी मांगने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अनुसंधानकर्ता अरविंद सिंह ने इस मामले में जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिला हैं।जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। सालमारी थाना कांड संख्या 37/25 के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की आरोपी को जेल भेजते हुए रंगदारी जैसी घटनाओं पर नकेल कसने के प्रयास किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।