Wife Jumps into Ganga Missing After Steel Bridge Incident in Parbatta खगड़िया : स्टील ब्रिज से गंगा की उपधारा में विवाहिता ने लगायी छलांग, लापता, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWife Jumps into Ganga Missing After Steel Bridge Incident in Parbatta

खगड़िया : स्टील ब्रिज से गंगा की उपधारा में विवाहिता ने लगायी छलांग, लापता

परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अगुवानी घाट स्थित गंगा की उपधारा मे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 14 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : स्टील ब्रिज से गंगा की उपधारा में विवाहिता ने लगायी छलांग, लापता

परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अगुवानी घाट स्थित गंगा की उपधारा मे स्टील ब्रीज से छलांग लगाकर सोमवार को एक विवाहिता ने छलांग लगा दी। घटना के बाद विवाहिता लापता है। लापता विवाहिता भागलपुर जिलान्तर्गत सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रोहित कुमार की 19 वर्षीया पत्नी काजल कुमारी बतायी जा रही है I उसका नैहर जिले के परबत्ता है। घटना बाद गंगा घाट अगुवानी जा रहे राहगीरों की शोर के बाद लोगों की देखते ही देखते भीड़ जुट गई। जब तक लोग बचाव के लिए कुछ सोच पाते, लेकिन तब तक विवाहिता जलसमाधि ले चुकी थी उसके डूबने की खबर आसपास आग की तरह फैल गई। उसकी खोजबीन के दौरान स्टील ब्रिज से एक विवाहिता के छलांग लगाने की बात सुन परिजनों के होश उड़ गए I सूचना पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने घटना की जानकारी स्थानीय सीओ मोना गुप्ता को दी I इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को बुलायी जा रही है। फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता विवाहिता की खोजबीन की जा रही है I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।