गागीबुरू में चांद स्पोर्टिंग राखडीह को 1-0 से हरा मुरुगडीह एफसी बना चैंपियन
बोड़ाम प्रखंड के पुराना गागीबुरू फुटबॉल मैदान में एमबीयूजी द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में मुरुगडीह एफसी ने चांद स्पोर्टिंग राखडीह को 1-0 से हराकर...

बोड़ाम प्रखंड के पुराना गागीबुरू फुटबॉल मैदान में एमबीयूजी की ओर से रविवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच चांद स्पोर्टिंग राखडीह और मुरुगडीह एफसी के बीच खेला गया। मुरुगडीह एफसी ने चांद स्पोर्टिंग राखडीह को 1-0 से हरा दिया व चैंपियन बना। विजेता टीम को 12 हजार, उपविजेता को 9 हजार, तीसरे स्थान पर रही सुकना बस्ती की टीम और चौथी टीम बम बम भोले दोनों टीम को 7-7 हजार देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बाबलु टुडू, खगेन किस्कू, सुकदेव किस्कू, बुड्ढेश्वर किस्कू, मंगलराम हांसदा, रबी किस्कू, अजय किस्कू, बबलू किस्कू, जगदीश टुडू, हेमन्त हेंब्रम, मंगलराम टुडू, अजीत टुडू, सुभाष मुर्मू, लव सिंह व चैतन बेसरा आदि का अहम योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।