बाबा साहब के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया
झबरेड़ा, संवाददाता। भक्तोंवाली गांव में सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। संत शिरोमणि रविदास मंदिर में हवन का आयोजन कर गांव में भव

भक्तोंवाली गांव में सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। संत शिरोमणि रविदास मंदिर में हवन का आयोजन कर गांव में भव्य शोभायात्रा निकली गई। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भक्तोंवाली गांव में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि रविदास मंदिर में हवन के साथ किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरित कर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा रविदास मंदिर से शुरु होकर गांव के गली, मोहल्लों से होते हुए कस्बे के अमर जवान चौक, बस अड्डा, इकबालपुर मार्ग से होका वापस संत शिरोमणि रविदास मंदिर पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में चल रही सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। डॉ आंबेडकर ने संविधान निर्माण किया और दलित, पिछड़े वर्ग के विकास के लिए कई काम किय। उन्होंने अपना जीवन समाज कल्याण के कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। इस अवसर पर सुशील पाटिल, प्रमोद महाजन, महेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, ललित कुमार, विकास, अंकित, निशु, सौरभ, शोभाराम तथा कार्तिक आदि मौजूद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।